टेंट का पाइप उतारते समय करंट की चपेट में आए दो युवक, बाल-बाल बचे
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार में गुरूवार को टेंट का पाइप उतारते समय दो युवक उपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। संयोग अच्छा रहा कि तभी बिजली कट गयी और दोनों बाल-बाल बचे।
रायपुर निवासी गया मद्धेशिया के घर बुधवार को लड़की की शादी थी, जिसमें भोलू पटवा का टेंट लगा था। गुरूवार को भोलू अपने टेंट का पाइप उतार रहा था। इस दौरान वहां उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और वहीं पास में खड़े राजू विश्वकर्मा नामक युवक भी करंट से घायल हो गए। संयोग ठीक रहा कि समय रहते बिजली कट गई, जिससे गंभीर हादसा होने से टल गया । दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया।