बनारस से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए नई विमान सेवा शुरू
इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए नई विमान सेवा शुरू की। ये दैनिक उड़ानें होंगी। इंडिगो का विमान 6E7971 वाराणसी से शाम 7:35 बजे उड़ान भरकर रात 9:25 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। वही विमान भुवनेश्वर से 6E 7972 बनकर रात 9:45 बजे उड़ान भरेगा, जो रात 11:40 बजे यहां पहुंचेगा। यही विमान वाराणसी से 6E7351 बनकर रात 12:05 बजे उड़ान भरकर 2:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगा। विमान वहां से 6E 7349 बनकर शाम 4:50 बजे उड़ान भरकर शाम 7:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय प्रबंधक अंकुर ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये सेवाएं शुरू की गई हैं।