BHU में आनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तारीख बढ़ी, 12 मार्च तक भर सकेंगे

BHU में आनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तारीख बढ़ी, 12 मार्च तक भर सकेंगे


बीएचयू के विभिन्न संकायों व संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नई सूचना के अनुसार अब प्रवेश परीक्षा के लिए 12 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा।


बीएचयू के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर देश के 202 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने विभिन्न इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 से बढ़ाकर 12 मार्च 2020 तक करने का निर्णय लिया है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर के 202 शहरों में 26 अप्रैल से 10 मई 2020 और 18 मई से 29 मई 2020 तक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।


विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक करीब चार लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 25 स्नातक और 131 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस, बसंत पंचमी 30 जनवरी 2020 से प्रारम्भ हुई। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 तक निर्धारित थी।