कोरोना के कारण उमरा पर नहीं जा सकेंगे सैकड़ों जायरीन
कोरोना वायरस के चलते सऊदी सरकार ने खान-ए-काबा का दीदार करने जाने वाले जायरीन पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोई जायरीन 13 मार्च तक उमरा करने नहीं जा पाएगा। प्रतिबंध के चलते 26 व 27 फरवरी को पूर्वांचल के चार सौ से अधिक जायरीन को लखनऊ व दिल्ली एयरपोर्ट से लौटा दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से सऊदी सरकार ने दो दिन पहले अपने देश में दूसरे देशों के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
टूर ऐंड ट्रेवल एजेंसियों के मुताबिक पूर्वांचल के चार सौ से अधिक जायरीन लौट आए हैं। इनमें 50 से अधिक जायरीन वाराणसी के हैं। एक ट्रेवल एजेंसी के संचालक एडवोकेट रईस अहमद एवं राशिद अलमताब ने बताया कि वाराणसी के सबसे ज्यादा जायरीन दो, आठ व नौ मार्च को जाने वाले थे। इनमें खजूरी आजाद कॉलोनी के हाफिज अलाऊद्दीन के साथ 11 एवं पठानी टोला के डॉ. अंजर आलम के साथ सात लोग भी थे। आमदिनों में लखनऊ से प्रतिदिन एक हजार जायरीन उमरा पर सऊदी जाते हैं। उनमें पांच सौ से अधिक पूर्वांचल के लोग होते हैं। रिफंड में हो रही दिक्कत टूर ऐंड ट्रेवल एवं विमान कम्पनियों के पास जायरीन के पैसे फंसे हुए हैं। राशिद ने बताया कि विमान कम्पनियां अभी रुपये लौटाने को तैयार नहीं हैं। एक साथ अधिक लोगों के रुपये रिफंड कराने में दिक्कत आ रही है।